विधायक जोशी ने चैपाल लगाकर सुनीं जनसमस्याएं

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राजपुर के कांठबंगला में चैपाल लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याऐं सुनी और विकास कार्यो का निरीक्षण किया। विधायक जोशी ने कहा कि जल्द ही राजपुर में सीनियर सीटिजन मार्ग सहित टिहरी हाउस के सामने की सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजपुर में सात करोड़ की लागत से पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा और इसका कार्य भी जल्द प्रारम्भ होने जा रहा है। कांठबंगला में जनता के साथ चैपाल में कहा कि विकास कार्यो को लेकर हम लगातार सजक हैं और अधिकारियों को भी इस बाबत निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय राणा, पींटू रजक, अंकुल, भानू प्रताप, रामसेवक, दिलबहार आदि उपस्थित रहे। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी ने चमोली जिले में आई प्रकृतिक आपदा पर चिंता वयक्त की है।