देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस देहरादून के स्फुर्ती स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 5 फरवरी को 4 दिवसीय आंतरिक कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का सफल समापन किया। कार्यक्रम में बास्केटबॉल, बैडमिंटन और शतरंज आदि खेल प्रतियोगिताओं का फाइनल खेला गया।
बास्केटबॉल (पुरुष) में विजेता ‘अंडरडॉग्स’ टीम और उपविजेता ‘हॉटशॉट्स’ टीम रही। बास्केटबॉल (महिला) ‘हुपस्टारस’ टीम और उपविजेता वॉरियर्स टीम रही। बैडमिंटन सिंगल्स (पुरुष) कैटेगरी में विजेता अमित वर्मा और उपविजेता पीयूष वत्स रहे। महिलाओं में लकमित विजेता और उपविजेता अनुष्का आशी रही। बैडमिंटन डबल्स (पुरुष) में विजेता पीयूष एवं जांबे और उपविजेता प्रत्यूष एवं शुभम रहे। महिलाओं में अनुष्का एवं उपमा विजेता और सोनाक्षी एवं नेहा उपविजेता रही। अंतिम प्रतियोगिता में शतरंज का फाइनल हुआ जिसमें विवेक राजपूत विजेता एवं उपविजेता सुंदरम श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में श्री भूपेंद्र टमटा और श्री विपेंद्र झिंकवान ने समन्वयक की भूमिका निभाई। अमन बंसल ने कहा ष्खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों को उत्साह मिलता है और एक नयी उमंग पैदा होती है।स्पोर्ट्स मीट के समापन दिवस पर संजय बंसल (चैयरमैन), अमन बंसल (एम.डी), डॉ. एके जायसवाल (निदेशक इंजीनियरिंग), डॉ. आर. के. त्रिपाठी, (निदेशक, अनुसंधान एवं विकास) सुभाषीश गोस्वामी (संयुक्त निदेशक) दीपा आर्य (विभागाध्यक्ष, फैशन डिजाइनिंग) डॉ प्रेरणा बडोनी (विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी) डॉ रमेश पाठक (विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार) और अन्य फैकल्टी मौजूद रहे।