देहरादून। “द देहरादून मॉडल यूनाइटेड नेशंस” संस्था ने किसान आंदोलन के विषय पर चर्चा करने के लिए कैफ़े मैरीगोल्ड, राजपुर के साथ मिलकर एक “Citizens Open Forum” का आयोजन किया ।
घाटी के युवाओं से एक निष्पक्ष व लाभदायक चर्चा बनाने के लिए चर्चा को ठीक से संचालित किया गया था। प्रत्येक छात्र को उस विषय पर अपनी राय प्रस्तुत करने के लिए लगभग 2 मिनट प्रदान किए गए थे जिस पर अपनी राय प्रस्तुत करने के बाद चर्चा के अन्य सदस्यों से सवाल जवाब कीये गए।यह पूछे जाने पर कि इस कार्यक्रम का आयोजन के पीछे क्या वजह रही, तो सात्विक निझौन (संस्थापक अध्यक्ष, DMUN) ने बताया कि “आज के युवाओं को सोशल सक्रियता में फंसना पड़ रहा है, इसलिए यह मंच हमारे दूनवासियों व खास कर के युवा पीढ़ी के लिए अपने विचार व्यक्त करने का एक जरिया बना। कार्यक्रम में शहर भर के लगभग 60 लोग उपस्थित रहे जिसमें छात्र व शहर के अन्य निवासी मौजूद थे। टीम के कुछ छात्र जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए दिन रात एक कर दिया वह है, निखिल राय, क्रिश, नियति, विदुशी, उदयन, यश पंत, प्रियांशु, खुशी, सिद्धार्थ, सिद्धांत,अथर्व, रितिका, पूर्णिमा व अन्य शामिल रहे।