पंजाबी फिल्म ‘पुआडा’ राष्ट्रीय स्तर पर 11 मार्च को रिलीज होगी

ए एंड ए पिक्चर्स और ब्रैट फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में फिल्म निर्माता अतुल भल्ला, पवन गिल, अनुराग सिंह, अमन गिल, बलविंदर सिंह जंजुआ द्वारा निर्मित पंजाबी फिल्म ‘पुआडा’ तक़रीबन एक साल के लंबे इंतज़ार के बाद इस साल 11 मार्च  को दुनिया भर में ज़ी स्टूडियो द्वारा रिलीज़ की जाएगी। रुपिंदर चहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एमी विर्क और सोनम बाजवा की मुख्य भूमिका है। ‘पुआडा’ का मतलब है पंगा। फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का भी समावेश किया गया है। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते थिएटर्स बंद होने के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री जैसे थम सी गई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है और थियेटर चालू भी हो रहे हैं । दर्शकों की चाहत को ध्यान में रखते हुए पंजाबी फिल्म  ‘पुआडा के निर्माताओं ने इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करने का फैसला किया है l