प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल बनीं दून विश्वविद्यालय की कुलपति

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल को दून विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल व कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
सर्च कमेटी ने कुलपति के चयन को बीते माह नए सिरे से पैनल तैयार कर राजभवन भेजा था। दरअसल इससे पहले सर्च कमेटी ने जो पैनल भेजा था, उसे राजभवन ने लौटा दिया था। राजभवन ने सर्च कमेटी को कुलपति पद के लिए नए आवेदन मांगने के बजाय पहले से प्राप्त तकरीबन 153 आवेदनों में से ही पैनल बनाने के निर्देश दिए थे। राज्यपाल व कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने आज उनकी दून विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। प्रो. सुरेखा डंगवाल तीन साल तक दून विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर रहेंगी।  दून विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल 33 वर्षों के अध्यापन और शोध अनुभव के साथ ही विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हैं।  महिला सशक्तीकरण के साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लेखन में भी उन्हें महारत हासिल है। प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल पूर्व में हिल ट्रन की अध्यक्ष रह चुकी है। वे मूल रूप से अमीलडा गांव देवप्रयाग की रहने वाली है।