सेन्गुइन वी केयर वेल्फेयर सोसाइटी’ ने मकर संक्रांति का त्यौहार गरीबों के साथ मनाया

देहरादून। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर, राष्ट्रीय स्तरीय एन.जी.ओ ‘सेन्गुइनवीकेयरवेल्फेयरसोसाइटी’ के ‘ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव’ के प्रथम चरण में, जम्मूएवंकश्मीर, नईदिल्लीएवंउत्तराखंडकेसदस्योंने गरीबों को कम्बल एवं खिचडी बांटकर , उनके चेहरों पर मुस्कराहट लाकर ये एहसास करा दिया कि यदि जज्बा हो किसी की मदद करने का, तो निश्चित ही वह मुकाम पूरा होता है।
देशभर में मकर संक्रांति के पर्व का वघ्शिेष महत्घ्व है. इस दघ्नि सूर्य उत्तरायण होता है. देश के वघ्भििन्घ्न राज्घ्यों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. उत्तर प्रदेश में इसे खिचड़ी, उत्तराखंड में घुघुतिया या काले कौवा, असम में बिहू और दक्षिण भारत में इसे पोंगल के रूप में मनाया जाता है.  हालांकि प्रत्घ्येक राज्घ्य में इसे मनाने का तरीका अलग होता हैऔर इस दिन दान करने का विशेष महत्व होता है. सेन्गुइन वी केयर वेल्फेयर सोसाइटी महिलाओं, बच्चों , पर्यावरण , जानवरों , शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में कार्य करती है और आज के शुभ अवसर पर जम्मू एवं कश्मीर से गुलाम नाबी खान, सिराजदीन, सरवर खान, शाहदाद खान , जहूर अहमद, एजाज अहमद खान ने संस्था द्वारा गरीबों को कम्बल वितरित किये। वहीं देश की राजधानी दिल्ली से दिव्या द्वेदी, बास्मानंद, दिव्यांशु , कृतिका द्वारा गरीबों को कम्बल वितरित किये गये। वही उत्तराखंड से एन.जी.ओ की कोषाध्यक्ष सुशीला नेगी , सचिव डॉ. के.एस.नेगी एवं डॉ.कंचन नेगी, गगन गौतम, हिमांशु राय, वीरेंद्र सिंह नेगी, अजय नेगी ने सड़क में रात गुजारते गरीबों को कम्बल एवं खिचड़ी वितरित की। डॉ.कंचन नेगी का कहना है कि यदि एक छोटी सी कोशिश हम सभी करें तो शायद गरीबों को बहुत सहारा मिल सकेगा, एक छोटी सी पहल, एक छोटी सी कोशिश, यदि किसी के चेहरों पर मुस्कराहट ला सकती है , तो इससे अधिक सुकून मिलना शायद असम्भव है और इसीलिये अधिक से अधिक लोगों को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। संस्था के सचिव , डॉ. के.एस ने बताया कि ‘ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव’ के दूसरे चरण में, सिक्किम, लखनऊ एवं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिल नाडू  में कम्बल वितरित किये जायेंगे और यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।