द पॉली किड्स को मिला सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल चेन ‘‘हिमालयन स्टेट एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड’’

देहरादून। द पॉली किड्स को तीन दिवसीय देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टेवल के दौरान सोमवार को हिमालयन स्टेट एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड-2020 के सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल चेन का पुरस्कार मिला। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. योगेंद्र नारायण, सुबोध उनियाल, कृषि और बागवानी मंत्री, उत्तराखंड सरकार ने शिरकत की।
मुख्य अतिथियों द्वारा यह पुरस्कार द पॉली किड्स स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार पूरे भारत के शिक्षा विभाग से संबंधित प्रख्यात व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रस्तुत किया गया था। फेस्टेवल में पूरे भारत से 150 से अधिक प्रविष्टियाँ थीं। निर्णायक मंडल के प्रमुख सदस्यों में डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. अनाविश कुमार, डॉ. अमित अग्रवाल, कुंवर राज अस्थाना शामिल थे। इस अवसर पर चेयरमेन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू, निदेशक रंजना महेन्द्रू, नंदिता सिंह, शिवानी माजरी, शगुन विश्नोई आदि उपस्थित थे।