विकासनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी में चुने गए पदाधिकारियों के स्वागत में हरबर्टपुर में रैली निकाली गई। हरबर्टपुर चैक से शुरू हुई रैली सहारनपुर रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में समाप्त हुई, जहां कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने युवाओं को संबोधित किया। नव नियुक्त जिला संयोजक शिवानी ने कहा कि समाज और राष्ट्र के स्वस्थ विकास के लिए छात्रों और युवाओं में नैतिक मूल्यों का होना जरूरी है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्षित चैधरी, शिवम भारद्वाज, सचिन बताया कि अभाविप छात्रों के लिए विभिन्न आयामों में कार्य करता है। इनमें तकनीकी शिक्षा, थिंक इंडिया, छात्रों की समस्याओं का समाधान, गरीब तबके के छात्रों को सुलभ शिक्षा मुहैया कराना आदि शामिल हैं। रैली में सूरज राजपूत, शेखर, साहिब सिंह, सुमित, दीक्षिता दीवान, रोनित सिंह, गौरव वर्मा, अभिषेक, शाहीन, गौरव सिंह, प्रिंस, मनीष कुमार आदि शामिल रहे।