हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के व्यापारियों ने महाराज अग्रसेन घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर वर्तमान साल में कोरोना के कारण असमय जान गंवाने वाले लोगों की आत्मशांति की प्रार्थना की। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। कोरोना के कारण 2020 में कई परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए। उन्होंने मां गंगा से पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि मां गंगा से प्रार्थना है कि नया वर्ष धर्मनगरी व राज्य के लिए खुशहाली लेकर आए। सभी परिवारों में सुख समृद्धि का वास हो। देश व राज्य से कोरोना समाप्त हो तथा पहले की तरह खुशहाली आए। विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में हमारे योद्धाओं द्वारा निर्भीक निजी व सरकारी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान की। चिकित्सक, पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मचारियों के अलावा मीडियाकर्मियों ने भी जान की परवाह किए बगैर अपने कार्यो को अंजाम दिया। ऐसे योद्धाओं के लिए हमेशा ही यह वर्ष याद किया जाएगा। उन्होंने मां गंगा से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करते हुए कहा कि सरकार कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में दिनरात जुटी हुई है। जल्द ही कोरोना का टीका आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन जब तक दवाई नहीं आती तब तक ढिलाई नहीं बरतें, नियमों का पालन करें और कोरोना से खुद व अपने परिवार को बचाएं। महामंत्री राजीव गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के चलते कई तरह की कठिनाईयों से समाज को जुझना पड़ा। वैश्य समाज के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों ने भी जरूरतमंदों की सेवाओं में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कार्यो को अंजाम देते रहे हैं। वैश्य समाज प्रत्येक कठिन परिस्थितियों में समाज के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने मां गंगा से कामना की कि आने वाला वर्ष देश व राज्यवासियों के लिए खुशहाली लेकर आए। देश से कोरोना समाप्त हो। जीवन की कठिनाईयां दूर हों। यह महामारी मां गंगा के आशीर्वाद से अवश्य ही समाप्त होगी। नववर्ष सबके लिए सुखद संदेश लेकर आएगा। दुग्धाभिषेक करने वालों में विनीत गुप्ता, शिवराज गुप्ता, महेशचंद गुप्ता, आदित्य बंसल, हिमांशु गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, गौरव गोयल, विनोद ब्रजवासी, पार्थ अग्रवाल आदि शामिल रहे।