देहरादून। देश में नई पीढ़ी के आइआइएम में सबसे आशाजनक और ऊर्जस्वी प्रबंधन संस्थानों में से एक आइआइएम सम्बलपुर के लिए वर्ष 2020 उपलब्धियों भरा साल रहा है। और अब यह संस्थान नए साल के आगमन के साथ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
2 जनवरी को वर्चुअल तरीके से आयोजित समारोह के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइआइएम सम्बलपुर के स्थायी परिसर का शिलान्यास करेंगे। इस समारोह में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लालय ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शिक्षा मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल निशंक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री, भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, भारत सरकार संजय धोत्रे, राज्य मंत्री एमओएएचडी एवं मत्स्य पालन और एमएसएमइ, भारत सरकार प्रताप चंद्र सारंगीय सांसद नितेश गंगा देब इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस वर्चुअल समारोह में भारत सरकार के गणमान्य अतिथि, उड़ीसा सरकार के गणमान्य अतिथि, उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारीगण, आइआइएम, आइआइटी, आइआइएसइआर के निदेशक, मीडिया के पत्रकार, बुनकर समुदाय के सदस्य, किसान समुदाय के सदस्य, छात्र, पूर्व-छात्र, प्राध्यापक और आइआइएम संबलपुर के कर्मचारियों सहित लगभग 5000 से अधिक आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे।