मिलियन व्यूज वाले सिंगर शिवम् सडाना ने किया अपना नया गाना “तू मिला” रिलीज़

देहरादून।  रैपर और गायक शिवम् सडाना ने अपना नया हिंदी गाना “तू मिला, रिलीज़ किया। यह गाना सडाना ने खुद लिखा और गाया है। इस गाने का डायरेक्शन और शूट राहुल सैनी ने किया है। इस गाने की शूटिंग देहरादून में ” डिवाइन होम” नामक रिसोर्ट में हुई है। शिवम् ने बताया की तीन दिन में ही उनके गाने को ३ लाख व्यूज मिले और उन्हें लगता है की इस बार उनका गाना २ मिलियन से ज्यादा लोग देखेंगे।

इस गाने की रिकॉर्डिंग देहरादून के “onrecords स्टूडियो” में म्यूजिक कंपोजर अमित वी कपूर ने की है। मिक्स और मास्टर भी अमित ने ही किया है। “तू मिला” एक रोमैंटिक गाना है जिसमें सडाना ने खुद एक्टिंग की है और फीमेल एक्ट मॉडल कशिश चोपड़ा ने किया है।यह एक डुएट सांग है जिसमें लड़की की आवाज़ गायिका “शालिनी ममगाईं” ने दी है। इस गाने में दो प्यार करने वालों की लव केमिस्ट्री को दर्शाया है। शिवम् और कशिश दोनों ही ब्लैक और वाइट ऑउटफिट में नज़र आ रहे हैं। शिवम् अभी तक 7 गाने रिलीज़ कर चुके है, जिसमें सेउनके दो पंजाबी गाने ” पावें गुच्ची” और “कैंट तेरी नज़रां”, 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। “तू मिला” गाना यूट्यूब के साथ साथ अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जैसे जी आई ट्यून्स, जियो सावन और स्पॉटीफी में उपलब्ध है।

शिवम् ने बताया की वह एक इंग्लिश और गढ़वाली गाना भी लिख चुके हैं जो की वह आने वाले वाले टाइम में रिलीज़ करेंगे। शिवम् ने यह भी बताया की वह प्रियंका मैहर के फैन है और उनके सारे गाने सुनते हैं। शिवम् बोले “में पहले गढ़वाली/पहाड़ी गाने नहीं सुनता था पर अब में प्रियंका मैहर के सारे गाने सुनता हूँ। मुझे उनका गाना “घुमाई दे बहुत पसंद है। प्रियंका मैहर ने गढ़वाली /पहाड़ी म्यूजिक को दुसरे लेवल में पहुँचाया है। शिवम् का एक गाना “चल हमसफ़र” टी सीरीज से भी आ चूका हैं। शिवम् का जन्म हरिद्वार में हुआ और पड़े लिखे देहरादून में हुई। शिवम् म्यूजिक के साथ साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं देहरादून में। शिवम् एक इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट की तर्हां ही काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया की खुद का गाना प्रोडूस करने में ज्यादा स्वतंत्रता है। सडाना ने मीडिया को बताया की वह कहीं जगह परफॉर्म कर चुके हैं और जल्द ही वह देश के अन्य राज्यों में लाइव परफॉरमेंस देने को तैयार हैं ।