हरीश शर्मा ने जीता साल का आखिरी एटलेंटिस रेपिड ओपेन चैस टूर्नामेंट

देहरादून। एटलेंटिस शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित साल की आखिरी रेपिड ओपेन चैस टूर्नामेंट को हरीश शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। वही ललित कपूर दूसरे और दक्ष गोयल को तीसरे स्थान पर रहे। वही दस साल के अबिर सिंह राणा ने पहला स्थान, 10 श्रेणी के अंतर्गत प्राप्त किया। साल के इस आखिरी चैस टूर्नामेंट में शहर के खिलाडियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में  शामिल हुए।
देहरादून के मेयर सुनील गामा ने मुख्य अतिथि के तोर पर कार्यक्रम में शिरकत दी और खिलाडियों की हौंसला बढ़ाया। उन्होंने प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की सराहना भी की। सुनील गामा ने कहा कि देहरादून जल्द ही चैस प्रेमियों के लिये एक हब की तरह उभर के आयेगा। एटलेंटिस शतरंज अकादमी शहर के उभरते हुए और पेशेवर  खिलाडियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हर रविवार यह प्रतियोगिता आयोजित करती है।