हरिद्वार में नाबालिग से रेप व हत्या का फरार आरोपी यूपी सुल्तालुपर से गिरफ्तार

देहरादून। ऋषिकुल इलाके में मासूम के साथ रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर इस मामले में भारी दबाव था। बीते दिन एक लाख के फरार इनामी आरोपी राजीव के भाई गौरव यादव को गिरफ्तार किया था। गौरव पर आरोप है कि उसने अपने भाई राजीव को पुलिस से बचाने के लिए पनाह दी थी और फरार होने में मदद की थी। माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से पुलिस राजीव तक पहुंची।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आरोपी राजीव को गिरफ्तार किया। डीसीपी द्वारा बनाई गई सीओ मंगलौर अभय कुमार की टीम के द्वारा आरोपी को किया गिरफ्तार। माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा आरोपी के भाई को गिरफ्तार करने के बाद अहम सुराग मिले थे। जिसकी निशानदेही पर पुलिस फरार आरोपी राजीव तक पहुंची। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, क्यों कि इस घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। साथ ही तमाम पार्टियां इस मामले में लगातार मुखर रही, जिससे पुलिस पर सरकार का दबाव भी था। बताजा जा रहा है कि अपने भाई को राजीव का छिपाने और फरार कराने में गौरव की अहम भूमिका रही। हरिद्वार पुलिस टीम राजीव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, यूपी और हिमाचल के अलग-अलग में दबिश दे रही थी। बता दें कि 20 दिसंबर को ऋषिकुल इलाके में 11 साल का नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी राजीव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी रही। आरोपी पर उत्तराखंड सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया की थी। पुलिस ने आखिरकार राजीव को गिरफ्तार कर लिया है।