देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महामंत्री ताहिर अली ने पीसीएस जे में चयनित गुलिस्ता अंजुमन के भुड्डी निवास सपरिवार जाकर पीसीएस जे में चयन, सफलता हेतु उन्हें पुष्प गुच्छ व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने गुलिस्ता के माता-पिता को भी मुबारकबात दी। ताहिर अली ने कहा कि गुलिस्ता ने गांव का नाम रोशन तो किया ही है साथ ही साथ उनकी इस सफलता को देखकर महिलों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता को देखकर गावं के लोग अपने आप को गौरवानित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर गुलिस्ता के पिता हुसैन अहमद, मुस्तकिल अंसारी, नाहिद हुसैन, रईस अहमद, तासीर अली, राशिद अली आदि मौजूद रहे।