दिव्यांगों को बांटे व्हील चेयर, बैशाखियाँ एवं कंबल

देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिव्यांगों को व्हील चेयर, बैसाखियाँ, कम्बल वितरित किये।
कार्यक्रम का आयोजन 1 इन्द्र रोड स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया जिस में मुख्यातिथि समाजसेवी डॉ. एस फारुख ने  2 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 2 बैसाखियाँ एवं कम्बल वितरित किये स संस्था के अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि समय समय पर दिव्यांग मार्ग दर्शन शिवर का आयोजन किया जाता है जिसमें दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है मुख्यातिथि डॉ. एस फारुख ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से दिव्यांगों को सहयोग मिलता है। अति विशिष्ट अतिथि आलोक अवस्थी, जितेंद्र कुंवर, आर के बख्शी, आशा टम्टा जितेंद्र डिडोना आदि ने भी कार्यक्रम प्रशंसा की स इस अवसर पर दिव्यांगों साबुन तथा सेनेटाइजर भी वितरित किया स इस अवसर पर दिव्यांगों को साबुन एवं सैनिटाइजर भी वितरित किया।