उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से, मतदान 28 दिसंबर को

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी के 17 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। मतदान 28 दिसंबर को होगा। आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रेस क्लब में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में चुनाव अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने वार्षिक चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में 17 पदों पर चुनाव होना है। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री के एक-एक, संयुक्त मंत्री के दो(एक महिला आरक्षित पद), कोषाध्यक्ष पद पर एक, संप्रेक्षक पद पर एक तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए नौ पदों पर चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत 2२ दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री प्रातरू१ बजे से अपराह्न दो बजे तक, 23 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रातरू 1१ बजे से अपराह्न दो बजे तक चलेगी। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर सांय पांच बजे तक प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 24 दिसंबर को प्रातरू 1१ बजे से अपराह्न दो बजे तक नाम वापसी होगा। उसी दिन सांय सात बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पदों के लिए 28 दिसंबर को प्रातरू नौ बजे से दो बजे तक मतदान होगा। उसके बाद अपराह्न तीन बजे से मतगणना शुरु की जाएगी। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

चुनाव अधिकारी अभिषेक ने बताया कि चुनाव लडने वाले प्रत्येक सदस्य को दस रुपये के स्टांप पेपर पर चुनाव अधिकारी के समक्ष नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिसमें उनके द्वारा नामांकन पत्र में दी गयी समस्त सूचनाएं और इनके सत्यापन में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां सत्य है। चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को कार्यालय व बार से अदेयता प्रमाण पत्र नामांकन के दौरान देना होगा। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता संविधान अनुसार और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करनी अनिवार्य होगी। एक सदस्य दो से अधिक पदों के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेगा अर्थात वह दो पदों के लिए नामांकन दाखिल तो कर सकता है, लेकिन चुनाव सिर्फ एक ही पद पर लडेगा। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सम्प्रेक्षक, संयुक्त मंत्री और संप्रेक्षक पद के लिए नामांकन के साथ एक हजार रुपये और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दो सौ रुपये जमानत राशि देय होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लडने वाले प्रत्याशी 2२ दिसंबर को प्रात 11 बजे से प्रेस क्लब कार्यालय में नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी ओपी बेंजवाल व नागेंद्र नेगी भी मौजूद रहे।