उत्तराखंड फिल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी नहीं रहे, सीएम ने गहरा दुख व्यक्त किया

देहरादून। उत्तराखंड फिल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी नहीं रहे, उनका कोरोना के चलते निधन हो गया। वे एनडी तिवारी सरकार में गठित फिल्म विकास परिषद में सदस्य बनाये गए थे, उसके बाद हरीश रावत सरकार में भी फिल्म विकास परिषद में उनको सदस्य नामित किया गया था। विभिन्न संगठनों, फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एसपीएस नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड फिल्म एशोसियेशन के अध्यक्ष के रूप में राज्य में फिल्मांकन के विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा।