राजीव रौतेला को राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) के तौर पर पुनर्नियुक्ति प्रदान की

नैनीताल। शासन ने डा. रघुनन्दन सिह टोलिया अकादमी के निदेशक एवं पूर्व कमिश्नर कुमांऊ राजीव रौतेला को शासन ने राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) के तौर पर पुनर्नियुक्ति प्रदान की है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी के स्तर से आदेश जारी किये गये हैैं। निर्गत आदेश में कहा गया है कि श्री रौतेला कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक इस पद पर सेवायें देंगे। गौरतलब है कि श्री रौतेला कुमांऊ आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुये थे। वर्तमान में वह प्रशासन अकादमी मे बतौर निदेशक के रूप मे कार्यरत हैं।