अल्मोड़ा। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आज कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार द्वारा टोकन फ्लैग लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि आम नागरिक को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अपना योगदान देकर सैनिकों को सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना द्वारा देश की रक्षा के लिए जो बलिदान एवं त्याग किया है उसे हमेशा याद रखना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सेवारत् सैनिकों व पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों, शहीद सैनिकों एवं जनपदवासियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की शुभकामना देते हुए उनके बलिदान एवं त्याग को याद करते हुए लोगो से उदारतापूर्वक अधिक से अधिक धनराशि दान करने की अपील की। इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे को भी टोकन फ्लैग लगाया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के महिपाल सिंह बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, जगत सिंह, मनोज बिष्ट आदि उपस्थित थे।