देहरादून। पियाजिओ इंडिया की ओर से जल्द ही उनके बारामती उत्पादन केंद्र में बहुप्रतिक्षति प्रिमियम स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 का उत्पादन शुरू किंया जाएगा। इस से अब उनके प्रतिष्ठीत ग्राहकों को अधिक अच्छी सेवा देनें का उनका लक्ष्य पूर्ण करनें के साथ ही नयी प्रिमियम स्कूटर बाजार में लाना मुककिन होगा। बहुप्रतिक्षति अप्रिलिया एसएक्सआर 160 का अनावरण सबसे पहले ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्स्पो 2020 के किया गया था। ऑटो एक्स्पो 2020 में नामांकन और पुरस्कार प्राप्त इस स्कूटर को स्टाईल, कार्यक्षमता तथा बेजोड आराम देकर अगली पिढी के तंत्रज्ञान से युक्त अधुनिकता के अनुसार विशेषताएं दी गई है। अप्रिलिया एसएक्सआर 160 में अप्रिलिया के विश्वस्तरीय डिजाईन की भाषा को प्रयोग किया गया है जिस से अब ग्राहकों को प्रिमियम अनुभव के साथ ही बेजोड कार्यक्षमता, आराम और स्टाईल प्राप्त होगी। एसएक्सआर 60 के कारण अब प्रिमियम स्कूटर बाजार में एक नया सेगमेंट निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्षम 160 सीसी बीएस 6 तीन वॉल्व फ्युएल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन तंत्रज्ञान के चलतें यह उत्पादन काफी शक्तीशाली और टॉर्क से युक्त है जिस से राईडिंग का अनोखा अनुभव प्राप्त होता है।