विस अध्यक्ष ने एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त किया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के 98 साल की उम्र में निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धर्मपाल जी बहुत ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे. उन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि एमडीएच मसालों के व्यवसाय के रूप में उन्होंने इतनी उम्र तक अपनी छाप छोड़ी हुई थी।व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति जी द्वारा पिछले साल महाशय धर्मपाल गुलाटी को पद्मविभूषण से सम्मानित भी किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।