देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 88 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 98 हजार पार हो गया है। वर्तमान में 698 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 9433 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 29 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 23, ऊधमसिंह नगर में 15, नैनीताल में छह, अल्मोड़ा और पौड़ी में चार-चार, बागेश्वर और उत्तरकाशी में एक-एक और टिहरी में पांच संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 1704 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 61 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 94311 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।