देहरादून। कैलाश हॉस्पिटल के तत्वावधान में गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब, पटेलनगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 83 रोगियों ने जाँच करवा कर उचित परामर्श प्राप्त किया। कैलाश हॉस्पिटल एवं ह्रदय संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुद्वारा पटेल नगर मै किया गया जिसमें रोगियों ने ई सी जी, ब्लड सुगर एवं ब्लड प्रेशर आदि का चौक अप करवा कर प्रसिद्ध डॉक्टर्स का परामर्श निःशुल्क प्राप्त किया लिस अवसर पर कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर्स शोभित केशटवाल, जीशान, हिमानी भण्डारी, रवि, आर पी चमोलीएवं अलका कुमारी ने सहयोग किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा की प्रबन्धक कमेटी के अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रधान हरमोहिंदर सिंह, अमरजीत सिंह गुलाटी, जसविंदर सिंह मोठी, हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह आदि उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार उप्रेती की अध्यक्षता में समस्त शासकीय व गैर-शासकीय कार्यालयाध्यक्षों/स्टेक होल्डर (हित धारकों) का कोटपा अधिनियम 2003 के विषय में प्रशिक्षण/कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में शिक्षा, आबकारी, खाद्यय सुरक्षा, पुलिस, पर्यटन, पंचायती राज, श्रम विभाग के अधिकारी/कार्मिकों के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित संबंधित विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्याशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में कोटपा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। डॉ0 सी0 एस0 रावत उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एन द्वारा कार्याशाला के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी गयी, अर्चना उनियाल जिला सलाहकार, तम्बाकू नियंत्रण क्षरा कोटपा अधिनियम 2003 के विषय व उसके पर्वतक के विषय में जानकारी दी गयी डॉ0 अनुराधा द्वारा इपीडीमिलॉजी ऑफ तम्बाकू के विषय में जानकारी दी गयी । इस अवसर पर ममता, बाला सेवा संस्थान द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान की मार्गदर्शिका हेतु जानकारी दी गयी।