देहरादून। प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 680 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 77573 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5176 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 12045 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 680 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 307 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 87, अल्मोड़ा में 50, हरिद्वार 38, पिथौरागढ़ में 36, पौड़ी में 33, ऊधमसिंह नगर में 31, चमोली में 27, टिहरी में 15, चंपावत में 14, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी में आठ संक्रमित मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें कैलाश हास्पिटल में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो, श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, एचएनबी बेस हास्पिटल श्रीनगर में एक, बेस अस्पताल अल्मोड़ा में एक मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कुल 1281 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 457 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 70288 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 5176 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 13727 मरीजों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। 12 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 16 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में मरीजों के संक्रमित होने की दर 5.51 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से अधिक चल रहा है। राज्य के चार जिलों में कुल 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अब दोबारा तेजी से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को काफी समय बाद एक दिन में फिर 300 से ऊपर मामले एक दिन में सामने आना चिंताजनक है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जिले में 307 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उधर, जिले में चार लोगों की मौत हुई है। 307 मरीज संक्रमित पाए जाने के बाद अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 22456 पहुंच गई है। उधर, एक निजी अस्पताल में दो, एक निजी अस्पताल में एक, दून अस्पताल में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। दून जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने जांच में तेजी की है। जिले में एक दिन में चार हजार से ऊपर जांच के लिए सैंपल शनिवार को लिये गये है। जिले में शनिवार को 4051 सैंपल लिये गये हैं। हालांकि जिले में जिस गति से जांच के लिए सैंपलों की संख्या बढ़ रही है। उसी गति से पेंडिंग जांच की संख्या बढ़ी है। जिले में शनिवार को 4283 सैंपलों की जांच पेंडिंग है। जिस पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि जांच पेंडिंग होने से टेस्ट कराने वालों को कई-कई दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।