सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ 7वाँ इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट

देहरादून। 7वाँ एकदिवसीय इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024, दिनांक 16 मई 2024 को सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट की मेजबानी सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा खेलभावना के साथ खेल प्रतिस्पर्धा का उत्सव मनाने हेतु की गई। इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण मेजबान विद्यालय सहित देश के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों  की भागीदारी रही। जहाँ देश के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा। भाग लेने वाली टीमों में मॉडर्न स्कूल बारहखंभा, द दून, डीपीएसजी इंटरनेशनल, सिटी मोंटेसरी लखनऊ, द एशियन स्कूल, माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, डीपीएसजी पालम विहार, बिशप कॉटन स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, वाई.पी.एस. मोहाली नैनीताल से खिलाड़ी शामिल हुए।
क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के अंतिम दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच, मॉडर्न स्कूल बारहखंभा तथा द एशियन स्कूल के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत विद्यालय हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन तथा प्रतियोगी टीमों के औपचारिक परिचय द्वारा हुई। मॉडर्न स्कूल बारहखंभा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाप् पहले खेलते मॉडर्न स्कूल बारहखंभा ने तन्मय सिंह के शानदार शतक से 4 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में द लक्ष्य का पीछा करते हुए एशियन स्कूल की टीम 8 विकेट खोकर 117  रन ही बना पाई। इस तरह से मॉडर्न स्कूल बारहखंभा ने 96 रनों से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में मॉडर्न स्कूल के तन्मय सिंह को ‘मेन ऑफ़ द मैच’, द एशियन स्कूल से मेहुल मलिक को ‘मेन ऑफ़ द सीरीज’ और बेस्ट बॉलर, द एशियन स्कूल से हर्षवर्धन सिंह को ‘बेस्ट बैट्समैन’, मॉडर्न स्कूल के लक्ष्य सिसोदिया को ‘बेस्ट विकेटकीपर’ की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। मॉडर्न स्कूल बारहखंभा को प्रतियोगिता की विजेता टीम होने का सम्मान तथा ट्रॉफी प्राप्त हुई। द एशियन स्कूल को रनर अप टीम का स्थान प्राप्त हुआ। टूर्नामेंट में अपने सराहनीय और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली सिटी मोंटेसरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल ने टूर्नामेंट समापन के दौरान पुरस्कृत करते हुए दोनों टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी, उन्होंने खेल तथा जीवन के सह-संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से प्राप्त अनुभव हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। खेल भावना हमें संघर्षों का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार करती है। युवा मन को आकार देने और टीम वर्क तथा दृढ़ संकल्प जैसे मूल्यों को स्थापित करने में खेल की भूमिका पर जोर दिया। 7वाँ इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 इन प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों के लिए खेल के प्रति अपने कौशल और जुनून को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच रहा। यह खेल को बढ़ावा देता है और प्रतिभागियों के बीच सौहार्द और आपसी सम्मान को प्रोत्साहित करता है।

 266 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *