
देहरादून। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद देहरादून के तत्वावधान में वर्ष 2024 व 2025 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की एक गरिमामय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्काई गार्डन, जोगीवाला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा जगत को वर्षों तक अपनी सेवाएँ देने वाले 78 सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल, एवं विदाई पत्र प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का वातावरण आत्मीयता, सम्मान और कृतज्ञता से परिपूर्ण रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ,जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) देहरादून ,उप शिक्षा अधिकारी चकराता, संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चौहान, प्रदेश संरक्षक सतीश घिल्डियाल तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी विपिन मेहता, सूरज मन्द्रवाल जिला अध्यक्ष, विशाल सिंधवाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अश्विनी भट्ट जिला महामंत्री, सुरक्षा चौहान जिला कोषाध्यक्ष, अनूप भट्ट जिला वरिष्ठ संयुक्त मंत्री,मंचासीन रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों के दीर्घकालीन योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों ने अपने समर्पण, अनुशासन और कर्मठता से समाज की भावी पीढ़ियों का निर्माण किया है। उनका अनुभव और मार्गदर्शन सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। कार्यक्रम के अंत में संघ द्वारा सभी आगंतुकों, अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। यह समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक था, बल्कि शिक्षकों के प्रति समाज की कृतज्ञता को भी दर्शाता है। संघ के जिला अध्यक्ष सूरज मन्द्रवाल ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों,अतिथियों एंव उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के अवशेष देयकों को समय पर दिलवाने का वायदा किया। साथ ही सफल आयोजन हेतु सभी जनपदीय पदाधिकारियों व समस्त ब्लाकों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
![]()
