देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन की टीम द्वारा अब तक कुल 77.2648 है0 सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। बताया गया कि तहसील सदर अन्तर्गत 10.8310 है0, डोईवाला अन्तर्गत 40.5530 है0, कालसी में 2.0820 है0, ऋषिकेश में 22.4168 है0 एवं विकासनगर में 1.3820 है0 भूमि अतिक्रमणमुक्त की गई है।