देहरादून। इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के 5वे संस्करण की शुरुआत आज होटल स्टार वुड में हुई। वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय फैशन वीक में मोटिफ्स, टेक्सटाइल्स और क्राफ्टेड मास्टरपीस का पारंपरिक व मॉडर्न पहनावा पैटर्न देखा गया।
फैशन वीक के पहले दिन अमित तलवार, अतुल सिंह, देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रतिमा बहादुर और रुचि अग्रवाल, सोमव्या शर्मा, नमिता गॉडविट खादी, सलिल कपूर और निक रोशन जैसे दिग्गज डिजाइनरों के आकर्षक संग्रह पेहेन मॉडल्स द्वारा रैंप वॉक देखा गया।
इस अवसर पर बोलते हुए, बैंगलोर के प्रसिद्ध डिजाइनर निक रोशन ने कहा, देवभूमि उत्तराखंड में अपना संग्रह प्रस्तुत करते हुए मुझे उत्तराखंड की पारंपरिक खादी पोशाकों की प्रस्तुति देते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मुझे काफी समय के बाद इतने दमदार दर्शकों के सामने अपना संग्रह प्रस्तुत करने में मज़ा आया, और इसके लिए मैं देहरादून की जनता को तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ। शो के बारे में जानकारी साझा करते हुए, आयोजक विभोर गुप्ता ने कहा, ष्इस सीजन का प्रमुख आकर्षण प्लस साइज और मिसेज कैटेगरी हैं। हमारे द्वारा देहरादून में पहली बार आयोजित होने जा रही प्लस साइज महिला मॉडल्स द्वारा रैंप वॉक वास्तव में एक एहम पहल है। फैशन शो के पहले दिन का देहरादून के दर्शकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया और लुत्फ़ उठाया। फैशन वीक के दौरान देश भर की अन्य मॉडलों के अलावा देहरादून स्थित मॉडलों में आयुष, सात्विका, आरती पायल, ज्योति गुलाटी, राधिका, सना, ऋषभ, अभिषेक और कलश ने रैंप वॉक किया। इस अवसर पर आईसीएलएफडब्ल्यू के आयोजक विभोर गुप्ता और गौरव गुप्ता, आर्यन मिनोचा, मार्केटिंग हेड मोहनलाल संस पूजा अग्रवाल, अमनदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।