-रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को “रक्तदाता प्रेरक सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” से किया सम्मानित
देहरादून: भारतीय जीवन बीमा निगम कनाट प्लेस देहरादून के तत्वावधान में आल इण्डिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा अपने 75 वें स्थापना दिवस पर वीरा फाऊंडेशन, टाटा मेडिकल कंसल्टेंसी तथा आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन शाखा कार्यालय में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही टाटा मेडिकल कंसल्टेंसी के निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 120 से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया।
इस अवसर पर 155 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा सदस्य प्रबंधन समिति जिला रेडक्रॉस सोसायटी को मुख्य अतिथि व भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सतीश शर्मा, वीरा फाऊंडेशन के संस्थापक व सीईओ विनोद डोभाल, टाटा मेडिकल कंसल्टेंसी के कंसल्टेंट प्रांशु कुकरेती, आईएमए ब्लड बैंक के चिकित्साधिकारी डॉ० दिव्यांश राणा तथा देहरादून डिवीजन इंश्योरेंस यूनियन के महासचिव नंदलाल शर्मा ने “रक्तदाता प्रेरक सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” प्रदान करके सम्मानित किया।
रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक सतीश शर्मा ने कहा कि जीवन अनमोल है। आपके रक्त की कुछ बूंदें यदि किसी को लम्बा जीवनदान दे सकती हैं तो यह कितने पुण्य का काम है।आपके रक्त देने से नाउम्मीद हो चुके उसके परिवार की खुशियां लौट सकती है अतः हमें बिना स्वार्थ के रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने डॉ० अनिल वर्मा द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए इसे सभी के लिए अनुकरणीय बताया।
वीरा फाऊंडेशन के संस्थापक विनोद डोभाल ने रक्तदान को पूजा समान बताते हुए कहा कि एक मनुष्य ही दूसरे व्यक्ति को रक्त देकर उसका जीवन बचा सकता है इसलिए हमें परहित में यह मानवीय कार्य अवश्य करना चाहिए।
शिविर के रक्तदाता प्रेरक की भूमिका निभाते हुए डॉ० अनिल वर्मा ने रक्तदान की विशेष आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, एनीमिया सहित हार्ट व कैंसर मरीजों की सर्जरी हेतु प्रतिदिन रक्त की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महिलाओं से भी रक्तदान में ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। उपस्थित महिला कर्मचारियों ने इसे स्वीकार किया। डॉ वर्मा ने रक्तदान करने से स्वयं रक्तदाता को होने वाले बहुत सारे फायदे गिनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उपस्थित कर्मचारियों ने नियमित रूप से रक्तदान करने की शपथ ली।
शिविर संचालन में यूथ रेडक्रास कमेटी की सदस्य मेज़र प्रेमलता वर्मा, वीरा फाऊंडेशन की को-ओर्डिनेटर रितु डोभाल ,आईएमए ब्लड बैंक के डॉ० दिव्यांश राणा, टेक्निकल टीम में अरविन्द भट्ट, दिव्या थापा, फ़रमान ,ज्योति क्षेत्री , इम्प्लॉइज यूनियन के मुनीष तनेजा तथा जितेंद्र डंडोना आदि का विशेष सहयोग रहा। संचालन वीरा फाउंडेशन की रितु डोभाल तथा धन्यवाद ज्ञापन इम्प्लाइज यूनियन के. अध्यक्ष तन्मय ममगाई ने किया l
![]()
