देहरादून। राज्य में बुधवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 515 नए कोरोना पाॅजीटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को कुल 515 मामले सामने आए। प्रदेश में कोविड के कारण मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है और कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा 1320 हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। बुधवार को प्रदेश में सक्रिय मामले 5456 पाए गए। सैंपल पॉजिटिव रेट पांच प्रतिशत से अधिक हो गया है। प्रदेश सरकार की ओर से सैंपल दस हजार से अधिक रखे जाने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को 14714 सैंपल भेजे गए। यह पिछले दिन से अधिक हैं। मंगलवार तक लंबित परिणाम वाले मामलों की संख्या 15 हजार तक थी। बुधवार को यह बढ़कर 17 हजार हो गई। प्रदेश में कोरोना के कारण निधन के अधिकतर मामले साठ से अधिक आयु वर्ग में ही हैं। कोरोना से निधन का सबसे कम उम्र का मामला एम्स ऋषिकेश में सामने आया। यहां एक 52 साल के पुरुष की सांस संबंधित तकलीफ के कारण कोरोना से मौत हुई। इसी तरह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 81 साल के वरिष्ठ नागरिक की कोरोना के कारण मौत हुई। गैरसैंण में राइंका पज्याणाखाल में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने पर विद्यालय को शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है। संक्रमित छात्र को 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। छात्र को घर में ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। बीईओ एमएस नेगी ने कहा कि राइंका पज्याणाखाल के कक्षों और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। इसको देखते हुए शुक्रवार तक स्कूल बंद कर दिया गया है। श्रीनगर में कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित टिहरी जिले के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह संक्रमण के कारण हृदय एवं फेफड़ों का काम करना बंद बताया है। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 03 दिसंबर को टिहरी जिले के कांडीखाल क्षेत्र से 68 वर्षीय बुजुर्ग को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत, कफ, सीने व बदन दर्द की शिकायत थी। रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। तबियत बिगड़ने पर 08 दिसंबर को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां रात में उन्होंने दम तोड़ दिया। बुधवार को श्रीनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 17 मामले आए। वहीं, शहर में तीन दिन पूर्व मृत 80 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।