प्रदेश में 4339 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 49 मरीजों की मौत

देहरादून।  उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 4339 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 49 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में एक दिन में मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दो हजार पार हो गया है।
वहीं, संक्रमण दर बढ़कर चार प्रतिशत से अधिक हो गई और रिकवरी दर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 31730 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 4339 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 1605 कोरोना मरीज मिले हैं।
जबकि हरिद्वार में भी 1115, ऊधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी में 243, चमोली में 184, चंपावत में 187, अल्मोड़ा में 131, टिहरी में 78, उत्तरकाशी मेें 38, रुपद्रयाग में 35, पिथौरागढ़ में 40, बागेश्वर जिले में 34 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 49 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। इसमें दून मेडिकल कॉलेज में 19, सुुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 9, हिमालयन अस्पताल में 6, एम्स ऋषिकेश में 6, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 1, कैलाश अस्पताल में 1, उजाला हास्पिटल काशीपुर में 1, सिनर्जी अस्पताल में 1, साईं अस्पताल हल्द्वानी में 1, जिला अस्पताल चमोली में 1, विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में 2, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2021 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1179 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 107450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 29949 मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
जल संस्थान कार्यालय देवप्रयाग में एक अवर अभियंता सहित चार कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिशासी अभियंता नरेशपाल ने बताया कि आवश्यक सेवा के कारण कार्यालय को बंद नहीं किया गया है। कुंभ ड्यूटी से लौटे एक अवर अभियंता को होम वारंटीन किया गया है। जबकि अन्य लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट लाने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश करने को कहा गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से लोगों की शिकायत के लिए कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी लगाई गई है। देवाल में तेज बुखार से पीड़ित दस साल की एक बालिका कोरोना संक्रमित मिली। स्वास्थ्य विभाग ने दवाई देकर उसे होम आइसोलेशन में रखा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डा. शहजाद अली ने बताया कि शुक्रवार को 10 साल की एक बच्ची को बुखार होने पर अस्पताल लाया गया। यहां उसकी एंजीटन व आरटीपीसीआर जांच की गई। एंटीजन जांच में वह पॉजिटिव मिली। संक्रमित बच्ची के परिजनों का शनिवार को सैंपल लिए जाएगा। कहा कि शुक्रवार को 20 लोगों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए श्रीनगर भेजे गए हैं।

उत्तराखंड पहुंचे बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी

देहरादून। बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी इस बार धाम के कपाट खुलने से दो सप्ताह पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं। फिलहाल रावल एकांतवास में रहेंगे। उन्होंने ऋषिकेश में कोरोना का टीका भी लगवा लिया है। बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को सुबह सवा चार बजे खोले जाएंगे। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण रावल के समय पर उत्तराखंड न पहुंचने से यात्रा को लेकर संशय की स्थिति बनी रही। इस बार भी कोरोना संक्रमण फिर से बढ़नेे लगा है, जिसे देखते हुए बदरीनाथ धाम के रावल समय से पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं।