देहरादून। कुसुम कांता फाउंडेशन और मंथन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे देहरादून जनपद की विभिन्न शिक्षण-संस्थाओं के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को ज्ञान-गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार और विशिष्ट अतिथि विधानसभाध्यक्ष रितु खंडूरी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा रहे। इस समारोह में कुसुम कांता फाउंडेशन की संस्थापक विदुषी निशंक, संरक्षक डॉ सविता मोहन, परियोजना प्रमुख शिवानी गुप्ता और मंथन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव पूजा पोखरियाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया स इसके पश्चात सनराइज एकेडमी की छात्राओं ने गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी व छात्र-छात्राओं ने गुरु वंदना की मधुर गायन प्रस्तुति दी स मुख्य अतिथि डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शिक्षक मे वो सामर्थ्य होता है जो समाज मे बड़ा बदलाव ला सकता है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश की शिक्षा प्रणाली मे आमूलचूल परिवर्तन ला रही है वो दिन दूर नही जब शिक्षक और छात्र-छात्राओं के आपसी समन्वय से देश विश्व गुरु बनेगा. रितु खन्डूरी ने कहा कि पहली शिक्षक बच्चे की मां होती है और हर परिवार मे माओं को अपने बच्चों मे अच्छे संस्कार डालने चाहिए ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो. वहीं सौरभ बहुगुणा ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षकों को अपने छात्रों की प्रतिभा को पहचानना चाहिए और जिस क्षेत्र मे वे अच्छे है उसी मे उन्हे प्रेरित करें।
अतिथियों ने आमंत्रित शिक्षकों को सम्मान पत्र दिए। सम्मान पत्र प्राप्त करने वालों ममें लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रबंध निदेशक, शिवालिक सीनीयर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश, नर्वदा राणा, प्रधानाचार्य जीजीआईसी, अजबपुर कला, देहरादून, डा.अखिलेश शर्मा, प्रधानाचार्य, श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज, धर्मपुर, देहरादून, महेश चन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्य ,हर ग्यानचंद सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला, रमेंद्र राणा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज, बड़ासी देहरादून, दीपक भारद्वाज, प्रधानाचार्य शिवालिक भागीरथी सीनीयर सेकेन्डरी पब्लिक स्कूल ॠषिकेश, सिस्टर शालिनी रावत, प्रधानाचार्य सेन्ट एगनेस इन्टर कालेज देहरादून, कमलेश कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज माजरी माफी देहरादून, एच एस गुसांईं, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रानीपोखरी देहरादून, राकेश मोहन डबराल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण विद्यालय इन्टर कालेज पथरीबाग देहरादून, प्रतिभा पाठक, प्रधानाचार्य एसजीआरआर नेहरू ग्राम देहरादून, डा.रविन्द्र कुमार सैनी, प्रधानाचार्य एसजीआरआर सहसपुर, देवेन्द्र सिंह कण्डारी, प्रधानाचार्य इन्टर कालेज खदरी श्यामपुर डोईवाला देहरादून, पूनम शर्मा, प्रधानाचार्य हरिचन्द गुप्ता आदर्श इन्टर कालेज ॠषिकेश, आलोक बिजल्वाण, उप प्रधानाचार्य एसजीआरआर सहसपुर, एसपी त्रिपाठी, शिक्षक डीएवी इन्टर कालेज प्रेमनगर छावनी, भावना नैथानी, शिक्षिका, राजकीय गर्लस इंटर कालेज, अजबपुर, नीरज अग्रवाल, शिक्षक श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज धर्मपुर, पंकज सेमवाल, शिक्षक हर ग्यानचंद सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला, पंकज गैरोला, शिक्षक राजकीय इंटर कालेज बड़ासी देहरादून, गिरीश चन्द्र घिल्डियाल, शिक्षक राजकीय इंटर कालेज बड़ासी देहरादून, अंकित टुटेजा, शिक्षक स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल चन्द्रेश्वर नगर ॠषिकेश, धर्म प्रकाश नौटियाल, शिक्षक स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल चन्द्रेश्वर नगर ॠषिकेश, दीपा शर्मा, शिक्षिका स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल चन्द्रेश्वर नगर ॠषिकेश, पूनम कुड़ियाल शिक्षिका, स्वामी दयानन्द सरस्वती स्कूल चन्द्रेश्वर नगर ॠषिकेश, मुकेश रावत, शिक्षक सेन्ट एगनेस इन्टर कालेज देहरादून, राजेश गैरोला, शिक्षक राजकीय इंटर कालेज माजरी माफी देहरादून, एस एस रावत, शिक्षक राजकीय इंटर कालेज रानीपोखरी, एम एस मेहता, शिक्षक लक्ष्मण विद्यालय इन्टर कालेज पथरी बाग देहरादून, अमेश कुमार, शिक्षक एसजीआरआर नेहरूग्राम देहरादून, सुरेन्द्र कुमार मदान, शिक्षक एसजीआरआर सहसपुर, डा. राकेश कुमार सैनी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, शारदा सैनी, शिक्षिका राजकीय स्कूल विकासनगर, रणवीर सिंह पुन्डीर, शिक्षक राजकीय इंटर कालेज श्यामपुर डोईवाला, सीमा कोठियाल, शिक्षिका हरिश्चंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कालेज ॠषिकेश, आरती चमोली, शिक्षिका अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल, नीतू, शिक्षिका डीएवी इन्टर कालेज, प्रेमनगर देहरादून को ज्ञान गंगा सम्मान से नवाजा गया। मंच संचालन अनीता चंदन व धन्यवाद ज्ञापन मोनिका शर्मा ने दिया।
295 total views, 1 views today