जेल लोक अदालत में 33 मामलों का हुआ निस्तारण

देहरादून। सिविल जज (सी0डि0) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, विवेक श्रीवास्तव द्वारा कुल 33 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत के अवसर पर सचिव, नेहा कुशवाहा द्वारा बंदियों के कानूनी अधिकार के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान बंदियों को चिन्हित किया गया, जिनके पास अधिवक्ता उपलबध नहीं थे। ऐसे बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता उपलबध कराने के ओदश दिए गए।