देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 32 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 96719 हो गई है। जबकि 72 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 411 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को 5835 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सात जिलों में 32 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में 14 कोरोना मरीज मिले। जबकि हरिद्वार में सात, ऊधमसिंह नगर में चार, पौड़ी में तीन, टिहरी में दो, नैनीताल में एक, चंपावत में एक संक्रमित मिला है। छह जिलों में कोरोना संक्रमित का नया मामला नहीं मिला है। प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में 34 वर्षीय और मैक्स हॉस्पिटल में 62 वर्षीय मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
अब तक 1689 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96.39 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में 411 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। दुबई से एक माह पूर्व श्रीनगर लौटे कोरोना संक्रमित युवक की राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में मौत हो गई। युवक को तीन दिन से बुखार के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिस पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले आए थे। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी के अनुसार 21 फरवरी की शाम साढ़े चार बजे पौड़ी जिले के पाबौ से 34 वर्षीय युवक की तबीयत खराब होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक को सांस लेने में परेशानी और बुखार भी था। परिजनों ने बताया कि वह एक माह पूर्व ही दुबई से लौटा है। रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। लेकिन रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने मौत की वजह निमोनिया और ह्रदय व फेफड़ों का काम बंद करना बताया है।