30वां एलईडी एक्सपो 27 से 29 नवंबर तक आयोजित होगा

-प्रकाश तकनीक में उत्कृष्टता और उद्योग वृद्धि का सशक्त प्रदर्शन

देहरादून। एलईडी एक्सपो 2025 के 30वें संस्करण में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। 27 से 29 नवंबर के बीच यशोभूमि, नई दिल्ली में आयोजित यह प्रदर्शनी भारत के लाइटिंग उद्योग के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी। इस प्रदर्शनी को एलईडी एवं स्मार्ट लाइटिंग टेक्नोलॉजी के लिए देश का अग्रणी ट्रेड फेयर कहा जा सकता है, जिसके आगामी संस्करण में 250 से प्रदर्शक 6000 से अधिक प्रोडक्ट्स एवं 2000 से अधिक ब्राण्ड्स का प्रदर्शन करेंगे, इनमें से 75 प्रतिभागी पहली बार प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। इस साल का शो एलईडी लाइटिंग में तीन दशकों के इनोवेशन, उद्योग जगत की साझेदारियों एवं विकास का प्रदर्शन करेगा, जिसने भारत को स्मार्ट, हरित एवं ऊर्जा प्रभावी ढांचे की ओर अग्रसर किया है।
शो में हिस्सा लेने वाली कंपनियां एलईडी प्रोडक्ट्स, कम्पोनेन्ट्स एवं ऐप्लीकेशन्स में आधुनिक इनोवेशन्स पेश करेंगी। 14000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैली यह प्रदर्शनी उद्योग जगत के लीडर्स, आर्कीटेक्ट्स, इंटीरियर डिज़ाइनरों, रियल एस्टेट डेवलपर्स, लाइटिंग एवं डिज़ाइन कन्सलटेन्ट्स को लुभाएगी, जिन्हें लाइटिंग के इनोवेशन्स पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। 30वें संस्करण में चीन, यूएई, जर्मनी, होंग-कोंग और साउथ कोरिया के ब्राण्ड्स हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी ब्राण्ड 60 से अधिक नए प्रोडक्ट्स का अनावरण करेंगे।
एमएसएमई मंत्रालय से मिले सहयोग के चलते एलईडी एक्सपो नई दिल्ली 2025 में एक निर्धारित एमएसएमई पैविलियन भी होगा, जहां 40 से अधिक लघु एवं छोटे उद्यम अपने आधुनिक लाइटिंग प्रोडक्ट्स एवं इनोवेशन्स का प्रदर्शन करेंगे। मेसे फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर, श्री राज मानेक ने कहा, “पिछले कुछ सालों पर ध्यान दें तो देश में एलईडी लाइटिंग उद्योग में सकारात्मक रूझान देखने को मिले हैं और इसका अडॉप्शन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में यह प्रदर्शनी उद्योग जगत को मजबूत कनेक्शन बनाने और यह जानने का मौका देगी कि किस तरह स्वदेशी इनोवेटर्स चुनौतियों को सामना कर रहे हैं और अपने ही देश में इन चुनौतियों के समाधान विकसित कर रहे हैं। वहीं सरकार भी व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई स्कीम जैसी योजनाओं के साथ उद्योग जगत को समर्थन दे रही है।  कुल मिलाकर यह संस्करण एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगा।

Loading