देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के 40वें 3 एवँ 4 अप्रैल 2022, दो दिन के निःशुल्क जाँच शिविर में 303 रोगियों ने लाभ उठाया।
मोतिया बिन्द के ऑपरेशन के लिये 48 रोगी पाये गये जिनमें 27 को ऑपरेशन के लिये श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल भेज दिया गया बाकी को कल तक या 9 अप्रैल 2022 तक भेजकर ऑपरेशन करा दिया जायेगा। शिविर के दौरान 8 रोगी मोतिया बिन्द के अलावा अन्य आंखों की बीमारी से ग्रस्त थे उन्हें हॉस्पिटल भेजा जायेगा जहां मुफ्त इलाज होगा। सभी रोगियों को दवाएं, नजर के चश्मे मुफ्त दिये गये तथा कैम्प में मरीजो के रहने, खाने पीने की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध थी। कैम्प के संयोजक सरदार इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि 40वे कैम्प का समापन रविवार 10 अप्रैल 2022 को 11.30 बजे गुरु नानक निवास में होगा जहाँ कैम्प के सहयोगी श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं स्टाफ को उनकी सेवाओँ के लिये सम्मानित किया जायेगा। आज के कैम्प में संस्थापक अध्यक्ष सरदार श्री कृपाल सिंह चावला, अध्यक्ष श्री वी के गुप्ता, सचिव सरदार श्री जे एस मदान के साथ जी एस जस्सल, ए स भाटिया, ए डी भारद्वाज, के के अरोड़ा, डी एस वालिया, रछपाल सिँह, जे सी आहूजा आदि सदस्यों ने कैम्प को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।