अब तक मिली 19 लाख वैक्सीन

देहरादून। डीजी हेल्थ डॉ. सरोज नैथानी के मुताबिक राज्य को अब तक 19 लाख 25 हजार से अधिक वैक्सीन मिल चुकी हैं। जिसमें से 15 लाख से अधिक लगाई जा चुकी हैं। शनिवार को उत्तराखंड को यूनिसेफ से एक हजार से अधिक फ्रिज फ्री वैक्सीन कैरियर भी मिल गए हैं। नैथानी ने बताया कि इन वैक्सीन को बर्फबारी से प्रभावित ऐसे क्षेत्रों में भेजा जाएगा, जहां तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहता है। इसके लिए जिलों से विवरण मांगा गया है। शनिवार को राज्यभर में 40,309 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें देहरादून में सर्वाधिक 8248 टीके लगाए गए, जबकि हरिद्वार में 5132 और पौड़ी में 4268 लोगों को टीका लगाया गया।