-डोर टू डोर कैंपेन के साथ करेंगे महत्वपूर्ण मीटिंग
देहरादून। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आगामी विधानसभा चुनावों में आप पार्टी को मजबूती देने और पार्टी के लिए डोर टू डोर प्रचार के लिए अपने 18 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान जहां वो डोर टू डोर कैंपेन करेंगे तो साथ ही वो कई लोगों और कार्यकर्ताओं से मीटिंग भी करेंगे। उनका दौरान 26 जनवरी से 12 फरवरी 2022 तक उत्तराखंड की अलग अलग विधानसभाओं में रहेगा।
आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि आप के फायर ब्रांड नेता गोपाल राय जी एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं और चुनावों में आप पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वो जहां वोटरों में आप के प्रति जोश भरेंगे तो प्रत्याशियों को भी जीत के मंत्र देंगे। उन्होंने बताया कि उनके 26 जनवरी को उत्तराखंड पुहंचते ही उनके सभी कार्यक्रम 31 जनवरी तक पार्टी द्वारा निर्धारित कर दिए गए हैं।
26 जनवरी वो रानीपुर में रहेंगे जहां जगजीत पुर, सेक्टर 1 यूनियन ऑफिस, नवोदय नगर और सलेमपुर में मीटिंग करेंगे। 27 जनवरी ज्वालापुर शिकोहपुर हरदीपुर ,गढ़मिरपुर गांव, कासमपुर गांव में मीटिंग और डोर टू डोर प्रचार करेंगे। 28 जनवरी भगवानपुर , सिकरोडा गांव में मीटिंग और डोर टू डोर प्रचार करेंगे। 29 जनवरी को पिरान कलियर विधानसभा में गोपाल राय जी 2 महत्वपूर्ण मीटिंग करेंगे। 30 जनवरी को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में 3 मीटिंग और मंगलौर विधानसभा को 31 जनवरी को भी 3 महत्वपूर्ण मीटिंग करेंगे। इनके बाद के अन्य सभी विधानसभाओं में 12 फरवरी तक के कार्यक्रम पार्टी जल्द ही फाईनल करने जा रही है ,जिसे जल्द पार्टी द्वारा जारी की जाएगी।