निरंजनी अखाड़ा के सचिव सहित अन्य 16 संत कोरोना संक्रमित

हरिद्वार। कोरोना अपना प्रकोप दिखाने लगा है। कुंभ समाप्ति की घोषणा करने वाले श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिसके बाद अब अखाड़े के अन्य संतों में हड़कंप का माहौल है। गुरुवार को महंत रविंद्रपुरी ने ही आगामी 17 अप्रैल को कुंभ के समापन की घोषणा की थी। इसके साथ ही 16 अन्य संत भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। सभी संतों को उनके आवास पर ही आइसोलेट किया गया है।जो लोग अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि के सम्पर्क में थे, उनके संक्रमित होने की संभावना जतायी जा रही थी, किन्तु प्रशासन ने कोरोना की जांच में दिलचस्पी नहीं दिखायी। अब एक साथ अखाड़े में 17 लोगों के संक्रमित पाए जाने से हडकंप मच गया है।अभी बीते रोज हुए कोरोना जांच की रिपोर्ट आनी शेष है। रिपोर्ट आने पर आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
निरंजनी अखाड़े को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है और वहां किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वह भी निरंजनी अखाड़े के सचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *