हरिद्वार। हाईवे पर रसियाबड़ के पास चेकिंग के दौरान रविवार को एक बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बाइक और बैग छोड़ आरोपी जंगल में फरार हो गए। बैग की तलाशी लिए जाने पर 16 जिंदा कछुए बरामद किए गए। तस्कर भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने बरामद कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। बाइक के आधार पर आरोपी तस्करों की तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बाइक और एक बैग से 16 जिन्दा कछुए बरामद कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिए गए हैं। अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर यशपाल सिह राठौर ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद सभी 16 कछुओं को वन विभाग की सुपुर्दगी और देखरेख में रखा गया है। बरामद कछुओं की प्रजाति स्थानीय प्रतीत नहीं होती। जिन्हें जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट भेजा जाएगा। अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
447 total views, 1 views today