नैनीताल। बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 2 महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के 25 फार्म वितरित किये गए, चिकित्सा विभाग द्वारा 110 लोगों का वैक्सीनेशन, 54 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच (हीमोग्लोबिन, शुगर आदि), 10 व्यक्तियों की ओपीडी, 165 लोगो के कोविड-19 जाँच हेतु सेम्पलिंग की गई।
शिविर में 49 लोगो के आधार कार्ड शुद्धिकरण एंव संशोधन आदि किया गया व नए आधार कार्ड भी बनाने की कार्यवाही की गई इसके साथ ही वन विभाग द्वारा तेजपत्ता, आंवला आदि के पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा,ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिह, प्रधान अर्जुन जलाल, प्रताप चन्द्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, जिला पंचायत सदस्य नन्दकिशोर, आशा आर्या, मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोरा, दीप रेखाडी, सुरेश जोशी,आशा आर्या, इन्दर बोरा, एस लाल, रमेश तिवारी, खुशाल हल्सी, बहादुर राम, दिनेश बिष्ट, प्रमोद पंत, आनन्द बल्लभ शास्त्री, पूरन बोहरा, बंशी बेलवाल, तारा भण्डारी के अलावा प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार,अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग जीवन सिह धर्मसत्तू, पेयजल निगम एनके गोयल, समाज कल्याण दीपांकर घिल्डियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे।