जनसुनवाई कार्यक्रम में 101 शिकायतें हुईं दर्ज

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 101 शिकायतें प्राप्त हुई। आज प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, अतिक्रमण से सम्बन्धित प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, आवासीय भवन में बिना अनुमति मोबाईल टावर लगाने, नाला बन्द करने, रास्ता रोके जाने, समाज कल्याण की पेंशन लगवाने, भूमि सीमांकन, विरासत प्रकरण,बरसात से पेयजल योजना ध्वस्त होने, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्मित सड़क टूटने,विद्युत लाईन शिफ्ट करने, घर में पानी घुसने, प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान दिलवानें, बरसात के पानी से मकान को खतरा आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की स्थिति से अवगत करायें तथा जिन शिकायतों के निस्तारण में समय लग रहा है उसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाए। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने स्तर पर शिकायतों की समीक्षा एवं निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया जो शिकायत एकबार जनसुनवाई में आ गई है उसका समयबद्ध निस्तारण करें, वह शिकायत दुबारा जनसुनवाई न आए इसके लिए शिकायतों के निस्तारण पर गंभीरता से कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद, अवैध कब्जा एवं भूमि सीमांकन के प्रकरणों पर समस्त उप जिलाधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खड़गमाफी में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को मौका मुआवना करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। घौलास में अतिक्रमण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यमुना में अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को छापेमारी करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। आवासीय भवन में बिना अनुमति मोबाईल टावर लगाने की शिकायत पर एमडीडीए के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। बरसात में चकराता में पेयजल योजना के ध्वस्तीकरण पर आपदा प्रबन्धन को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्राम मंगटाड़ चकराता में बरसाती पानी आने से मकान को खतरा होने तथा पक्का पुस्ता लगवाने की मांग पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उप जिलाधिकारी चकराता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। चमनपुरी में विद्युत लाईन ठीक करने की शिकायत पर अधि0अभि0 विद्युत को कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी चकराता कल्याणी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीशलाल, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, पुलिस अधीक्षक क्राइम सर्वेश पंवार, उप जिलाधिकारी वरूणा अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधि0 अभि0 धीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ विद्याधर कापड़ी, उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिहं सोनवाल, जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह, अधि अभि0 विद्युत राकेश कुमार सहित, सिंचाई, एमडीडीए, जल संस्थान, पेयजल निगम, पीएमजीएसवाई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 314 total views,  1 views today