ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर प्रतिभावान छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से चार छात्राओं को दस-दस हजार रुपये के चेक भेंट किए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से ही प्रतिभाएं आगे बढ़ेगी और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में वरीयता सूची में स्थान पाने वाले छात्राओं को प्रोत्साहन की दृष्टि से परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष सभी छात्राओं को बधाई देने उनके घर गए और उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने घोषणा करते हुए कहा है कि इन छात्रों को भविष्य में सही दिशा व प्रोत्साहन मिले इसलिए वह विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक छात्रा को दस-दस हजार रुपये देंगे। परिणाम स्वरूप विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इन प्रतिभावान छात्राओं को चेक वितरित किए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं है उसे संवारने एवं तराशने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में ऋषिकेश निरंतर आगे बढ़ रहा है और यहां के छात्र-छात्राएं प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास की कुमारी आस्था, विवेकानंद एकेडमी श्यामपुर की कुमारी श्रुति दयाल, कुमारी सलोनी रयाल, कुमारी निशा मुंडेपी, को आर्थिक सहायता के चेक भेंट किए स इस अवसर पर तमाम छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी का इस सहायता व प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेशानंद सेमवाल, अनिल बहुगुणा, गणेश रावत, रीना राघड, परमेंद्र बड़ा कोठी रतन सेमवाल, पिंगला देवी, इंदर नेगी, दीवान पुंडीर आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।