देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 892 नए कोरोना संक्रमित मिले और 43 मरीजों की मौत हुई है। 4006 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 332959 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 19283 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 25940 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 203, हरिद्वार में 112, नैनीताल में 127, पिथौरागढ़ में 51, टिहरी में 46 , चमोली में 54, अल्मोड़ा में 96, पौड़ी में 44 , रुद्रप्रयाग में 33, ऊधमसिंह नगर में 76, उत्तरकाशी में 12, बागेश्वर में 15, चंपावत जिले में 23 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब तक 6631 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 301128 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा होने से सक्रिय मामले घट रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आ गई है, लेकिन संक्रमण दर में मैदानी जिलों की तुलना में पर्वतीय जिले आगे हैं। संक्रमण दर में अल्मोड़ा जिला फिर से पहले नंबर पर आया गया है। बीते सात दिन में 10141 संक्रमित मामले मिले हैं। प्रदेश में 27 मई से दो जून तक 13 जिलों में 235517 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 10141 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा जिला में 8304 सैंपलों की जांच में 734 संक्रमित मिले। जांच के आधार पर अल्मोड़ा की संक्रमण दर 8.84 प्रतिशत है। जो अन्य 12 जिलों की तुलना में सबसे अधिक है। पिथौरागढ़ जिले की संक्रमण दर 8.40 प्रतिशत, चमोली की 8.23 प्रतिशत, पौड़ी की 7.95 प्रतिशत दर्ज की गई। रुद्रप्रयाग