देहरादून । कोरोना काल में रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं को पीआरडी में पंजीकरण होने के बावजूद प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इसके विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास भवन स्थित पीआरडी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली का कहना है कि पीआरडी मात्र मंत्रियों और नेताओं के बच्चों को रोजगार देने का एक माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सचिवालय में 50 व्यक्तियों की विभिन्न विभागों में कार्य हेतु पीआरडी से मांग की गई थी। लेकिन जिन युवाओं का पहले से ही पीआरडी में पंजीकरण हैं, उनको प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इसके ठीक उलट भाजपा के मंत्रियों नेताओं और कुछ अधिकारी अपने चहेतों को पीआरडी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा आरोप लगाया कि अपने चहेतों को नौकरी लगाने के लिए मंत्री नियमों को ताक पर रख रहे हैं। जिनका पीआरडी में पंजीकरण तक नहीं हैं, उन्हें नौकरी के बाद गुपचुप तरीके से पंजीकृत किया जा रहा है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अगर पीआरडी में चल रही अनियमितताओं को नहीं रोका गया है तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय में तालाबंदी करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।