देहरादून। डोईवाला से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने बालावाला और हर्रावाला में जनसभा की। इसमें पूर्व सीएम एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहे। सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल ने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि डोईवाला में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। कहा कि डोईवाला में पूरे प्रदेश से सबसे अधिक पैसा सड़कों पर लगाया गया है। 118 करोड़ की लागत से चकाचक सड़कें डोईवाला में बनीं हैं। रानीपोखरी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है, जिसमें देश-विदेश से विद्यार्थी पढंने के लिए आएंगे। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, पुष्पा बर्थवाल, विनोद कुमार, विनय कंडवाल, आशा कोठारी, नगीना रानी, रामेश्वर लोधी, दिनेश लोधी, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी ईश्वर रौथाण, भारत मनचंदा, मनीष यादव मौजूद रहे।