दून हस्तशिल्प बाजार का आयोजन 27 व 28 मई को सैफरन लीफ में

देहरादून। हर्षल फाउंडेशन, आई वी एफ एवं फिक्की फ्लो उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में 27 और 28 मई को देहरादून के सैफरन लीफ होटल में एक भव्य एवं विविधताओं से भरपूर दून हस्तशिल्प बाजार का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभर के हस्तशिल्प कलाकारों, विशेषकर महिला उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी कला का प्रदर्शन एवं विपणन कर सकें।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पाद जैसे लकड़ी का काम, मिट्टी की कलाकृतियाँ, हैंडमेड ज्वेलरी, बुनाई एवं कढ़ाई से बने वस्त्र, बांस एवं बेंत की वस्तुएँ प्रदर्शित की जाएँगी। कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं को सशक्त करने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें शामिल हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह, महिलाओं का फैशन शो, बच्चों का फैशन शो, ओपन माइक कार्यक्रम, कविता, संगीत, कहानी आदि की प्रस्तुतियों दी जाएंगी। हरशल फाउंडेशन की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने कहा, “दून हस्तशिल्प बाजार न केवल कारीगरों के लिए एक व्यापारिक अवसर है, बल्कि यह मंच महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी मेहनत को समाज के सामने लाने का प्रयास भी है।” देहरादूनवासियों के लिए यह बाजार एक सांस्कृतिक उत्सव की तरह होगा, जहाँ कला, खरीदारी और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा।