उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में बीते रविवार को देवीधार रनाड़ी मोटरमार्ग पर हुई कार दुर्घटना में लापता दो शिक्षकों में से एक का शव भागीरथी नदी से बरामद कर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन के बाद मंगलवार तड़के शव बरामद हुआ। साथ ही नदी में डूबी कार को भी बरामद कर लिया गया है। जबकि लापता दूसरे शिक्षक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
टिहरी निवासी दोनों शिक्षक विकासखंड डुंडा के मांजफ गांव में रिश्तेदारी में गए थे। जिनके साथ वापसी के दौरान हादसा हो गया और उनकी कार भकड़ा पटवारी चौकी के पास अनियंत्रित होकर सीधे भागीरथी नदी में समा गई। हादसे में कार सवार बुद्धिलाल (39) पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा भल्डियाणा टिहरी गढ़वाल व बिजेंद्र जोशी (40) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम भैलूंता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल लापता हो गए थे। घटना की सूचना के बाद से पुलिस, राजस्व विभाग की टीम के साथ एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी।
सोमवार रात को डीएम मयूर दीक्षित स्वयं मौके पर पहुंचे। इस दौरान आईटीबीपी ने आस्का लाइट की व्यवस्था की। जिसकी मदद से चले सर्च ऑपरेशन में देर रात लापता बुद्धिलाल का शव बरामद कर लिया गया। हाइड्रा मशीन की मदद से नदी में समाई कार भी बाहर निकाल ली गई। डीएम ने बरामद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं। लापता दूसरे शिक्षक की तलाश के लिए आज फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।