कार्यमंत्रणा की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण एवं सदन के संचालन को लेकर हुई चर्चा

भराड़ीसैंण। विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान की अध्यक्षता में आज कार्यमंत्रणा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदन में होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण एवं सदन के संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
     विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा कि कार्य मंत्रणा की बैठक में विधानसभा के कार्य संचालन, राज्यपाल के अभिभाषण एवं उसके बाद विधानसभा में संचालित होने वाली कार्यवाही को लेकर कार्य मंत्रणा की बैठक की गई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक खजान दास, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल,  प्रमुख सचिव विधायी हीरा सिंह बोनाल आदि उपस्थित थे।