-10295 साईट्स पर L900] L1800 की तैनाती के चलते वी का 4G नेटवर्क अब इंडोर लोकेशनों में दे रहा है तेज़ 4G स्पीड और साफ़, स्पष्ट आवाज़
-वी उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. की 97.5 फीसदी आबादी को सशक्त इंडोर नेटवर्क के साथ बना रहा है सक्षम
-TRAI MyCall data के मुताबिक नवम्बर 2020 से मई 2022 तक 19 में से 17 महीनों के लिए वी को भारत के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से ‘सर्वश्रेष्ठ वॉइस कॉल अनुभव’ की रेंटिंग मिली
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज: जाने-माने दूरसंचार ब्राण्ड वी ने उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. में अपने ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क और तेज़ स्पीड का अनुभव प्रदान कर उनके लिए 4G के अनुभव को और भी बेहतर बना दिया है। वी अब तक उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. में 3100 से अधिक साईट्स पर बेहद प्रभावी 900MHz स्पैक्ट्रम और 10295 साईट्स पर 1800 MHz बैण्ड की तैनाती कर चुका है, जिससे सर्कल की 97.5 फीसदी आबादी घर के भीतर सशक्त नेटवर्क का अनुभव पा रही है, फिर चाहे वे घर से काम कर रहे हों, पढ़ाई़ कर रहे हों, सोशल मीडिया या एंटरटेनमेन्ट का लुत्फ़ उठा रहे हों या नेटवर्क पर ई-कॉमर्स एवं अन्य डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा रहे हों। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, रुड़की, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, फिरोज़ाबाद जैसे प्रमुख शहरों के ज़्यादा आबादी वाले कमर्शियल/ रिहायशी इलाकों में भी वी के ग्राहक वॉइस और डेटा का बेहतर इंडोर अनुभव पा रहे हैं।
3195 टीडीडी साईट्स के शामिल होने के साथ के साथ डेटा क्षमता सितम्बर 2018 की तुलना में मई 2022 में 4.8 गुना हो गई है। उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. में अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए वी ने कई पहल की हैं:…….
वी-भरोसेमंद नेटवर्क
900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2500 MHz बैण्ड्स पर 56.2 Mhz स्पैक्ट्रम के साथ वी उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. में सबसे सशक्त दूरसंचार सेवा प्रदाता है।
ग्राहकों को बेहतर इंडोर अनुभव और वॉइस क्लेरिटी प्रदान करने के लिए वी ने दोनों राज्यों में 4G पर सबसे प्रभावी 900 MHz बैण्ड स्पैक्ट्रम तैनात किया है। इसके अलावा 4G क्षमता बैण्ड 2500 MHz के साथ वी राज्य में एकमात्र निजी नेटवर्क है।
दोनों राज्यों में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक नेटवर्क पहुंचाने के लिए वी ने सितम्बर’18 के बाद से 5920 ब्रॉडबैण्ड टॉवर इन्सटॉल/ अपग्रेड किए हैं, इस तरह उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. की 97.5 फीसदी आबादी को 4G कवरेज मिल रहा है।
वी ने अपने सभी 3G ग्राहकों को 4G में अपग्रेड किया है और 15 से अधिक नगरों एवं 10 से अधिक ज़िलों में स्पैक्ट्रम रीफार्मिंग द्वारा 4G क्षमता को बढ़ाया है।
देहरादून के दौरे के दौरान अभिजीत किशोर, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया ने कहा, ‘‘मैं उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. में प्री-पेड और पोस्ट-पेड मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को वी नेटवर्क पर 4G का उत्कृष्ट एवं अपग्रेडेड अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करता हूं। हमने पिछले साल के दौरान सर्कल में अपना 4G कवरेज बढ़़ाने तथा इंडोर नेटवर्क कवरेज को
मजबूत बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। वी के ग्राहक कई प्लान्स में से अपनी ज़रूरत के अनुसार प्लान चुन सकते हैं, जिससे परिवार का हर सदस्य वी के 4G नेटवर्क पर ज़्यादा बेहतर अनुभव पा सकता है।’
उत्तराखण्ड और पश्चिम यू.पी. में लॉन्च किए गए आधुनिक प्रोडक्ट्सः
Vi कॉलर ट्यून्स
वी के यूज़र अब 70 से अधिक भाषाओं और 10 से अधिक श्रेणियों जैसे रोमांस, भक्ति, मेलोडी, कॉमेडी, फोक, क्लासिकल, रीजनल, इंस्पीरेशनल आदि में से किसी भी लोकप्रिय गीत को चुन कर अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं और अपने कॉलर्स का अभिवादन कर सकते हैं। वी के ग्राहक रु 49 के मासिक प्लान, रु 99 के त्रैमासिक प्लान और रु 249 के सालाना प्लान पर अपनी पसंद की हैलो ट्यून सेट कर सकते हैं और अनलिमिटेड गीत डाउनलोड कर सकते हैं।
वाय-फाय इन पॉकेट- Vi Mi-Fi
हाल ही में हमने Vi Mi-Fi का लॉन्च किया था, जो एक समय में 10 डिवाइसेज़ तक को कनेक्ट कर सकता है और 150 mbps तक की डेटा स्पीड दे सकता है। बाज़ार में इस नए प्रोडक्ट के साथ, वी के ग्राहक जहां जाएं, अपने साथ बेहतरीन वाय-फाय स्पीड का लाभ उठा सकते हैं। Vi MiFi देहरादून, आगरा, मेरठ और बरेली के चुनिंदा स्टोर्स में उपलब्ध है।
प्रीपेड ग्राहकों के लिए हमारे हीरो अनलिमिटेड प्लानः
अब आपकी डेटा कोटा की चिंता को खत्म करते हुए हीरो अनलिमिटेड प्लान 3 अनूठे फायदे देते हैं: रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाईट, जिसके साथ आप अपने रोज़ाना के डेटा कोटा के अलावा बिना किसी अतिरिक्त लागत के हर माह 2 GB अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं। साथ ही अपने हीरो अनलिमिटेड पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाते हुए वी ने रु 299 और इससे अधिक वाले डेली डेटा अनलिमिटेड रीचार्ज पैक भी पेश किए हैं।
वी अपने ग्राहकों को निरंतर आगे रहने में मदद करने के लिए डिजिटल सेवाओं की पेशकश को बेहतर बनाता रहा है। वी के उपभेक्ता वी ऐप पर 20 भाषाओं में हंगामा की एक्सटेंसिव म्युज़िक लाइब्रेरी का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा वी ऐप पर वी गेम्स का भी बेजोड़ अनुभव पा सकते हैं, जिसमें 10 लोकप्रिय श्रेणियों में-एक्शन, एडवेंचर, एरकेड, कैजु़अल, एजुकेशन, फन, पज़ल, रेसिंग, स्पोर्ट्स एवं स्ट्रैटेजी में 1200 से अधिक एंड्रोइड और एचटीएमएल 5 आधारित मोबाइल गेम्स शामिल हैं। वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन्स के साथ वी ऐप पर भारत का सबसे बड़ा जॉब सर्च प्लेटफॉर्म ‘अपना, अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘एनगुरू’ और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला प्लेटफॉर्म ‘परीक्षा’ भी उपलब्ध है। वी की यह पहल युवाओं को नौकरी ढूंढने, अंग्रेज़ी भाषा में सुधार लाने तथा सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए वन-स्टॉप समाधान है और युवाओं को उनके करियर के सपने साकार करने में सक्षम बनाती है। ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने और उनसे जुड़े रहने के लिए, वी मार्केट संचालन में अधिक ज़ोन शामिल कर रहा है और अपनी संचालनात्मक दक्षता को बेहतर बना रहा हैं। कंपनी अपने सेल्सफोर्स में प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की भर्तियां कर रही है।